चेकिंग दल को रामनगर क्षेत्र में भेजकर मेडिकल स्टरों की जांच कराने की गुहार

रामकुमार मौर्य
रामनगर बाराबंकी संदेश महल
जिला अधिकारी महोदय एक बार चेकिंग दल को रामनगर क्षेत्र में भेज कर चल रहे, मेडिकल स्टरों की जांच करा दीजिए जिससे लोगों को सही दवाइयां मिल सके ।क्योंकि यहां पर चल रहे मेडिकल स्टोर चेकिंग दल का नाम सुनते ही दुकान बंद करके भाग जाते हैं ।इन दुकानों पर ज्यादातर एक्सपायर और नकली दवाइयां मिल रही है। इसके अलावा बहुत से मेडिकल स्टरों पर सरकारी अस्पतालों की दवाइयां भी बेची जा रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समय मेडिकल स्टरों पर नकली दवाइयां अधिक बिक रही हैं ।जिससे फायदे के बजाय लोगों को नुकसान भी हो रहा है। बहुत सीन ऐसी दवाइयां हैं ,जिन्हें सरकार ने बंद कर दिया है, फिर भी मेडिकल स्टरों पर खुले आम बेची जा रहे हैं। इन स्टरों पर कम पढ़े लिखे और छोटे बच्चे भी काम कर रहे हैं। क्षेत्र में ऐसे बहुत से मेडिकल स्टोर संचालित है ,जिनके पास अपना लाइसेंस भी नहीं है। दूसरे के लाइसेंस पर दुकान का संचालन हो रहा है। जब कोई विभागीय अधिकारी चेक करने आता है तो ऐसी दुकानों में ताले बंद हो जाते हैं और संचालक वहां से फरार हो जाते हैं ।जो सरकारी अस्पताल के पास मेडिकल स्टोर चल रहे हैं वहां पर दवाइया अधिक कीमत पर बेची जा रही है। कहने के लिए क्षेत्र में सरकारी अस्पताल संचालित हैं, फिर भी मरीज को वहां पर दवाइयां नहीं मिल पा रही हैं ।इन अस्पतालों में डॉक्टर तो तैनात हैं ,लेकिन मरीजों को देखने वाला कोई नहीं है। अस्पतालों में नीचे पोस्ट पर कार्य कर रहे व्यक्ति दवा दे रहे हैं।