रामनगर बाराबंकी संदेश महल
समय-समय पर अधिकारी व कमेटी के पदाधिकारी विद्यालय में पहुंचकर बच्चों के शिक्षण कार्य का निरीक्षण करते रहें तो उच्च शिखर पर पहुंचने के लिए कोई इन्हें रोक नहीं पाएगा तथा शिक्षा का स्तर दिनों दिन बढ़ता ही नजर आएगा।उक्त विचार कस्बा रामनगर स्थित भगवान देई बालिका इंटर कॉलेज में पहुंचकर कमेटी के सदस्य आर के मौर्य ने बच्चों के कक्ष में जाकर सघन निरीक्षण किया उस समय पूरे विद्यालय में साफ सफाई बहुत ही अच्छी थी। कक्षाओं में पढ़ाई चल रही थी। बच्चों से पूछे गए प्रश्नों का उत्तर सराहनीय रहे ।निरीक्षण के समय कुछ शिक्षक छुट्टी पर थे, फिर भी कक्षाएं सुचार रूप से चल रही थी। कॉलेज की प्रधानाचार्या ब्रज लता जैन बच्चों को पढाती नजर आई तथा वहीं पर प्रशासनिक व्यवस्था देख रहे अनिरुद्ध दीक्षित भी उपस्थित रहे तथा कक्षाओं में देखरेख करते हुए नजर आए। अनिरुद्ध दीक्षित ने बताया कि इस समय कक्षा 10 और 12 के बच्चों को प्रवेश पत्र वितरित किया जा रहा है ।बाकी कक्षाएं सुचार रूप से चल रही है। क्योंकि कॉलेज की प्रधानाचार्या स्वयं मॉनिटरी कर रही है हर कक्षा में जाकर पढ़ाई के संबंध में जानकारी ले रही हैं ।