रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
वृंदावन। आनंद वाटिका स्थित श्री गुरू पल्लव निकुंज आश्रम में 5 लाख से अधिक की चोरी की घटना में पुलिस के हाथ सफलता लग गई है। पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार करते हुए चोरी का माल भी बरामद कर लिया है। जिन्हें आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेजा दिया गया है।बताते चले कि अज्ञात चोरों ने रविवार को वृंदावन की चौकी केशवधाम के अंतर्गत श्रीगुरु पल्लव निकुंज आश्रम में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए करीब पांच लाख रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया था। जिसे लेकर जहां सन्तो में रोष व्याप्त था वही आश्रम के महंत श्रीबाल कृष्ण दास उदासीन ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया था।
जिसमे चौकी प्रभारी अमित कुमार ने देर रात्रि मुखबीर की सूचना सफलता हासिल करते हुए रुक्मणि बिहार गोल चक्कर के समीप से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जोकि माल लेकर भागने की फिराक में थे।पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम बबलू, गोपाल व दीपक बताए है।
जिनके कब्जे से पुलिस को 21940 रुपए नगद एक रुद्राक्ष पीली धातु की माला लंबाई 05 बालिस्ट एक पीली धातु की महिला अंगूठी एक पैन कार्ड जिस पर अंग्रेजी में बाल किशन दास एक केनरा बैंक का डेबिट कार्ड एक सिंडिकेट बैंक का डेबिट कार्ड, 4 सिक्के सफेद धातु के ,दो सफेद धातु के कड़े ,एक अंगूठी नग लगी हुई , एक सफेद धातु का छल्ला, 2 सफेद धातु की छोटी बांसुरी ,एक पत्तेदार नुमा सफेद धातु की जिस पर ओम नमः शिवाय लिखा है। एक सफेद धातु की 14 कड़ी की चैन लंबाई 08 बालिस्ट, एक पॉलिथीन बैग में गर्म चादर भगवा रंग ,एक तोलिया पीली सफेद धारीदार ,एक तोलिया हल्के भगवा रंग , एक गैस सिलेंडर बरामद हुआ है।जिन्हें आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।