पुलिस ने चोरी की दो बकरियां सहित दो युवकों को कार व तमंचा सहित किया गिरफ्तार

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी बिछवा थाना क्षेत्र के गांव नगला मितकर में 25 फरवरी की रात्रि में अज्ञात वेगन आर कार सवार लोगों ने दो बकरियों को और एक बकरा को चुरा कर गाड़ी में डाल लिया था। बाद में पत्थर मार कर एक महिला को गंभीर घायल कर दिया था जिस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। थाना अध्यक्ष अवनीश त्यागी ने लाल रंग की वैगन आर कार के साथ दो लोगों को चोरी की दो बकरियां सहित व तमंचा सहित गिरफ्तार किया है जिन्हें लिखा पढीकर जेल भेज दिया। थाना अध्यक्ष अवनीश त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया की 25 फरवरी की रात्रि में अज्ञात लाल रंग की एक कार सवार चोरों ने नगला मितकर निवासी राजेश्वर पुत्र नवाब सिंह की टीन में बंधी बकरियों को खोलकर गाड़ी में डाल लिया था बाद में उनकी पत्नी सुषमा को पत्थर मार कर घायल कर दिया था। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था मुखविर की सूचना पर पुलिस ने सुरजनपुर नगला पोपी मार्ग पर वेगनार कार को चेकिंग के दौरान पकड़ लिया जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया है ।यह दोनों लोग बकरियों को बेचने के लिए ले जा रहे थे पकड़े गए लोगों ने अपना नाम शहजादे उर्फ़ मुठ्ठा पुत्र पीर बंजारा व आरिफ पुत्र इरफान निवासी गढ़ सिकंदरपुर मैनपुरी बताया है ।शहजादे के पास 32 बोर का तमंचा व दो कारतूस बराबद हुए हैं। गाड़ी में दोनों बकरियां पीछे बंधी हुई पड़ी थी। बेचने के लिए ले जा रहे थे। अन्य और लोगों के नाम बताए हैं पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार करेगी। दोनों चोरों को लिखा पड़ी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।