रंगोत्सव व ईद पर ग्राम प्रधान ने की अपील

रामकुमार मौर्य
बाराबंकी संदेश महल
ग्राम प्रधान अजय कुमार तिवारी ने होली व आने वाली ईद पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोग रंगों का त्यौहार होली को शांत प्रिय ढंग से मनाए। किसी भी व्यक्ति के धार्मिक कार्यों में बाधा नउत्पन्न हो ।क्योंकि यह ऐसे त्योहार हैं जिनको हम लोगों को मिल जुल कर मनाना चाहिए और आपस में गले मिलकर द्वेष भावना को मिटा देना चाहिए ।चाहे ईद का त्यौहार हो या होली वर्ष में एक बार आती है ।इसलिए सभी ग्राम वासियों से मेरी अपील है कि सौहार्द को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने धर्म के अनुसार सौहार्दपूर्ण त्योहार मनाए?
यह बात विकास खंड सूरतगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत लोधौरा स्थित पंचायत भवन में उपस्थित सभी ग्राम वासियों से अपील की।