हादसों का सबब बने नगर पंचायत के नाले

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

छाता कस्बे में नगर पंचायत द्वारा जल निकासी के लिए बनवाए गए नाली हादसों का सबब बनते जा रहे हैं। नगर पंचायत द्वारा नगर की जल निकासी के लिए बनवाए गए इन नालों को भले ही जनहित में बनवाया गया हो परंतु जगह-जगह खुले होने के कारण यह बहुत बड़ी जन समस्या बन गए हैं।

इन नालों के ऊपर स्लाइड ना रखने की वजह से आए दिन इन में आवारा जानवर गिर जाते हैं जिन्हें निकालने के लिए आम पब्लिक सहित नगर पंचायत कर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ती है। वही इन नालों के खुले होने के कारण इनमें गंदगी के ढेर देखे जा सकते हैं जिनमें से उठती तीव्र दुर्गंध लोगों को मुंह पर हाथ या कपड़ा रखने को मजबूर करती है। कई बार इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत सहित स्थानीय प्रशासन से की है परंतु उस पर अभी तक कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है। वहीं इन नालों को कस्बे की जल निकासी के लिए बनवाया गया था परंतु किसी भी बड़े नहर या रजवाहा से ना जोड़े जोड़े जाने के कारण इनमें पानी खड़ा हुआ दिखाई देता है। इन की गहराई अधिक होने के कारण इनकी साफ-सफाई भी पर्याप्त मात्रा में नहीं हो पाती जिसकी वजह से इन में गंदगी के ढेर आसानी से देखे जा सकते हैं। इसकी शिकायत स्थानीय दुकानदारो द्वारा नगर पंचायत चैयरमैन से की लेकिन चैयरमैन ने स्थानीय दुकानदारों की शिकायत पर कोई ध्यान नही दिया है।