रिपोर्ट/- रामकुमार मौर्य/अजय कुमार सिंह बाराबंकी संदेश महल समाचार
36 वर्षीय अधेड़ की गांव के बाहर सड़क किनारे गड्ढे में मिला शव। मृतक की पत्नी ने गांव के ही लोगों पर हत्या किए जाने शंका जताते हुए थाने पर दी तहरीर। घटना की जानकारी पाते ही ए एस पी, सी ओ, एस एच ओ सहित स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में लगी है । प्रार्थना पत्र के आधार पर 7 लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर शव का पंचनामा कर अंत्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया। घटनास्थल पर खोजी कुत्ता, फॉरेंसिक टीम ,स्पर्ट एजेंसी पहुंच कर हत्या संबंधी साक्ष्यों का संकलन किया। गांव में शांति सुरक्षा बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रामनगर अंतर्गत ग्राम तेलवारी निवासिनी रामप्यारी पत्नी विक्रम गौतम ने गांव के ही नवमी लाल गौतम पुत्र स्वर्गीय गयादीन व उनके पारिवारिक जनों से बीते 12 जुलाई 2022 को मारपीट हुई थी। उसी विवाद को लेकर नौमी लाल से रंजिश चल रही थी। 22 जुलाई 2022 को मेरे पति व भांजा अजीत सिंह के साथ कहीं गए हुए थे।
शनिवार को सुबह मेरे भाई को गांव के ही एक व्यक्ति ने बताया कि विक्रम सड़क किनारे खंती में पड़े हुए हैं तो जाकर वहां देखा तो मेरे पति विक्रम मृत अवस्था में पड़े हुए थे। भाई ने आकर मुझे जानकारी दी। मुझे शक है कि मेरे पति को गांव के रामप्रताप , राजू, विजय, संतोष पुत्रगण दुलारे , दुलारे पुत्र गयादीन , अनीता पत्नी रामप्रताप और थाना मसौली अंर्तगत ग्राम सहावपुर निवासी सरकार पुत्र कुंज बिहारी ने मार डाला है। इससे पहले जान से मार देने की धमकी भी दी गई थी।
घटना की जानकारी पाते ही अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेन्दु सिंह ने पुलिस क्षेत्राधिकारी सौमित्र त्रिपाठी के साथ मौके पर पहुंचे, वहां पर मौजूद थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह को मामले के खुलासे के लिए सख्त निर्देश देते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया।
घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेन्दु सिंह ने बताया कि ग्राम तेलवारी से परसिया जाने वाले खड़ंजा किनारे खंती में शव होने की जानकारी मिली है। जिसके सर पर चोट के निशान है जिससे मृत्यु होना पाया जाता है। मृतक का नाम विक्रम है मृतक की पत्नी ने गांव के ही 7 लोगों पर हत्या की शंका जताई है। जिनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। कुछ लोगों को बुलाकर पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद अतिशीघ्र मामले का खुलासा किया जाएगा। जिसके लिए टीमें गठित की गई। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने थाना रामनगर पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी लेते हुए प्रकरण का अति शीघ्र खुलासा किए जाने के दिशा निर्देश दिए।