रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
गरीबो के हक पर डाका डालकर सरकारी राशन के चावल को लेकर जा रही गाड़ी को पूर्ति निरीक्षक महावन ने सादाबाद रोड पर पकडा है। मुखविर की सूचना पर सरकारी राशन के चावल से भरी गाड़ी को देर साय पूर्ति निरीक्षक महावन ने सादाबाद रोड पर पकड़ लिया। जिसमे सरकारी सस्ते गल्ले का राशन का चावल के बोरे भरे हुए थे जो कि सादाबाद से दिल्ली जा रहा था।
पूर्ति निरीक्षक द्वारा ड्राइवर से गाड़ी के कागजात सहित अन्य दस्तावेज दिखाने को कहा तो बह टाल-मटोल करने लगा इस दौरान एमएलसी के चुनाव की व्यस्तता होने के कारण पूर्ति निरीक्षक गौरब माहेश्वरी व सप्लाई इंस्पेक्टर उक्त गाड़ी से राशन को आर एफ सी गोदाम में सुरक्षित रखवा दिया है।