रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी छाता जगदीश कालीरमन के पर्यवेक्षण में वाछित आपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान मुखविर की सूचना पर प्र0 नि0 कोसीकलां प्रमोद पंवार के नेतृत्व मे उ0 नि0 योगेश कुमार ,उ0 नि0 रोहित कुमार मय हमराही का0 883 सोनवीर ,का0 2952 योगेश कुमार, का0 1748 प्रवेश कुमार के द्वारा चैकिग के दौरान वाहन चोर सोनू उर्फ सुरेन्द्र पुत्र श्यामवीर निवासी दलौता थाना शेरगढ उम्र करीव 27 वर्ष,सतीश पुत्र श्यामवावू निवासी जांवली थाना शेरगढ उम्र करीव 35 वर्ष को चोरी की गयी स्विफ्ट डिजायर कार न0 DL-1ZB-5291 फर्जी नम्बर प्लेट HR55 AD3118 सहित गिरफ्तार कर जेल रवाना किया है।