रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार
मैनपुरी में विद्युत विभाग के द्वारा समूचे जनपद में विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में विद्युत उपभोक्ताओं के संयोजनों उनके परिसर पर लगे मीटरों की जांच की गई। जिसमें आईपीडीएस टाउन ज्योति खुड़िया मैं 465 लोगों के कनेक्शनों को चेक किया गया। जहां पर 68 लोगों पर विद्युत बिल बकाया होने पर उनके कनेक्शनों को काट दिया गया। वहीं मौके पर दो उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया गया। जहां 2 उपभोक्ताओं पर विद्युत बिल बकाया होने पर कुछ दिन पहले उनका कनेक्शन विच्छेद का दिया गया था और उन दोनों उपभोक्ताओं को बिजली का प्रयोग करते हुए पाए जाने पर विद्युत अधिनियम की धारा 138 बी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। वहीं आईपीडीएस टाउन ज्योंती खुड़िया में 17 लोगों ने अपना बिल मौके पर जमा किया। जिस पर 129000 का राजस्व प्राप्त किया गया। इसी प्रकार अवर अभियंता भदेही ताराचंद ने संविदा कर्मी लाइनमैन विनय, कमलेश के साथ ग्राम अलावबलपुर में चेकिंग अभियान चलाया जिसमें 10 लोगों को विरोध करते हुए पाए जाने पर सभी के विरुद्ध धारा 135 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई। साथ ही जनपद के विद्युत वितरण खंड द्वितीय के आईपीडीएस टाउन भोगांव मैं महा अभियान चलाया गया। जिसमें 540 कनेक्शन चेक किए गए। 114 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। 10 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पाए जाने पर सभी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई। साथ ही 105 लोगों ने मौके पर बिल जमा किया जिसमें 2,50,000 का राजस्व प्राप्त हुआ। जनपद मैनपुरी में कुल 779 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए हैं जिसमें division-1 के अंतर्गत मैनपुरी शहर में 51 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। डिविजन 2 के अंतर्गत 539 बकायदारों के कनेक्शन काटे गए। जिसमें बेवर उपखंड खंड क्षेत्र में 72 उपखंड भोगांव क्षेत्र में 114 उपखंड किशनी क्षेत्र में 173 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। इसी प्रकार विद्युत वितरण खंड तृतीय मैं 369 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। जिसमें उपखण्ड कुरावली में 137, उपखण्ड करहल क्षेत्र में 164 तथा उपखण्ड घिरोर क्षेत्र में 68 उपभोक्ताओं के घरों की बत्ती गुल की गई। वहीं विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय के उपखण्ड किशनी क्षेत्र में कुल 27 उपभोक्ताओं पर चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई। इस पूरे मामले में अधीक्षण अभियंता अतुल कुमार अग्रवाल का कहना है। कि जो विद्युत उपभोक्ता अपना समय से बिल जमा नहीं करते हैं। उन लोगों के खिलाफ इसी प्रकार लगातार अभियान चलता रहेगा। जो लोग अपना बिल जमा नहीं करेंगे उन लोगों पर विभाग कानूनी कार्रवाई करेगा।