रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार
मैनपुरी में अवा और सेंगर नदी के बाद अव कुरावली से मैनपुरी के बीच बहने वाली काक नदी का कायाकल्प बापस आएगा। इस नदी का जल्द से जल्द साफ़ सफाई और खुदाई का कार्य जल्द से शुरू होगा। वही इस नदी की खुदाई का कार्य मनरेगा से कराये जाने के लिए पूरी तरह से प्लानिंग कर ली गयी है। खंड विकास अधिकारी कुरावली को इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है। एटा जिले से मैनपुरी तक बहने वाली काक नदी अभी तक उपेक्षित है। ग्रामीणों के कब्ज़ा करने की बजह से इस नदी में पानी नहीं आ पाता है।
मुख्य विकास अधिकारी ईसा प्रिया ने बताया कि जनपद में नदियों के पुनुरोद्धार का कार्य चल रहा है। ईशन नदी के साफ़ सफाई और खुदाई के बाद अब अन्य नदियों के भी साफ़ सफाई और खुदाई का कार्य कराया जाएगा। जहाँ ईशन नदी के खुदाई के बाद विलुप्त हो चुकी आव गंगा नदी की खुदाई और साफ़ सफाई का कार्य शुरू हो चुका है। वहीँ घिरोर, बरनाहल, करहल क्षेत्र में बहाने वाली सेंगर नदी की साफ़ सफाई और खुदाई का कार्य शुरू हो चुका है। वही जनपद एटा से मैनपुरी में आने वाली काक नदी मैनपुरी की प्रमुख नदी ईशन नदी में गिरटी है। जिसके जीर्णोद्धार की प्लानिंग पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। एटा जनपद से बहाकर आने वाली काक नदी जनपद मैनपुरी के गाँव मिढावली,सूपा, बिछिया,धरेंदा,विक्रमपुर, सोनई,भानपुरा, कूकामई,नौगाँव इन आदि गांवों से होकर ईशन नदी में इसका विलय हो जाता है। वही इस पूरे मामले में विकास खंड अधिकारी कुरावली पी. के अग्रवाल का कहना है कि मैनपुरी क्षेत्र में 20 किमी. तक बहने वाली काक नदी के जीर्णोद्धार का कार्य मनेरगा से होगा। वही इसका कार्य जल्द ही शुरू कराया जायेगा। नदी अपने पुराने स्वरुप में आएगी तो इसमें पानी भी आएगा। जहाँ ग्रामीणों ने अवैध कव्जा कर रखा है। वहां से कव्जा हटवाया जाएगा। जिससे क्षेत्र में पानी की जो समस्या है उसमें काफी हद तक लोगों को निजात मिल सकेगी।
क्षेत्र के गाँव मिढावली के लोगों ने काक नदी के खुदाई कार्य की जानकारी होने पर इन लोगों ने आभार व्यक्त किया। आभार व्यक्त करने वाले ग्रामीण प्रमोद शाक्य, राजवीर,पंकज कुमार, राहुल,भानु चौहान,अभिषेक चौहान,दीपेश कुमार,ललित कुमार,विक्रम सिंह,डॉ.नरेन्द्र यादव,ब्रजेश कुमार,जगतपाल,नरेन्द्र सिंह चौहान,सुनहरी लाल शाक्य, राधेश्याम शाक्य, महेंद्र सिंह शाक्य,सर्वेश चौहान,सुधीर चौहान, कन्हैया चौहान आदि लोगों में ख़ुशी कि लहर दौड़ गयी।