हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र बिछवां के एक गांव में वीते दो दिन पूर्व जमीनी विवाद में रसूखदारों ने एक अधेड़ को उस समय मरणासन्न कर दिया था जव वह पड़ोसी गांव से दावत खाकर लौट रहा था। गंभीर हालत में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से सैफई ले जाते समय उसकी मौत हो गई थी। म्रतक के पुत्र ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें से एक आरोपी को थाना पुलिस ने सुवह गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष कपिल वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि वीते गुरुवार की शाम सात बजे के लगभग थाना क्षेत्र के गांव नेकपुरा निवासी कश्मीर सिंह पड़ोसी गांव से दावत खाकर लौट रहे थे तभी गांव निवासी रसूखदार रामपाल पुत्र बैचेलाल, नरेंद्र पुत्र बैचेलाल, रामखिलाड़ी पुत्र सेवकराम व सुभाष पुत्र राजेन्द्र ने लाठी डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिन्हें सैफई इलाज के लिए ले जाते समय उनकी मौत हो गई थी। पुत्र अश्वनी कुमार ने चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसका एक आरोपी सुभाष उर्फ राघवेन्द्र पुत्र राजेन्द्र सिंह शनिवार की सुवह 8 बजे के लगभग कहीं जाने की फिराक में फर्दपुर पुल के पास जी टी रोड हाइवे पर खड़ा था जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया और थाने ले आये जिसके पास से घटना में प्रयुक्त लाठी भी बरामद हुई है। आरोपी को थाना लाकर लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया है।