किस्त जमा करने जा रहे व्यक्ति की जेब कतरों ने उड़ाए पच्चीस हज़ार

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति कस्बा से टेंपो में बैठकर अपने ट्रैक्टर की किस्त जमा करने जा रहा था। तभी किसी जेब कतरे किसान की जेब साफ कर दी। जब किसान को अपनी जेब कटी होने का एहसास हुआ तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। वहीं इस पूरे मामले की शिकायत पीड़ित किसान ने थाना में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
बताते चलें कि पूरा मामला जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र का है। जहां के गांव नगला जमुनिया निवासी दीनदयाल पुत्र ठाकुरदास अपने ट्रैक्टर की किस्त जमा करने के लिए नगर के जीटी रोड स्थित पुराने बस स्टैंड से मैनपुरी शहर जाने के लिए ऑटो में बैठ गया। वहीं कुछ देर बाद एक युवक भी उनके पास बैठ गया। जैसे ही ऑटो जीटी रोड स्थित गैलानाथ नहर पुल के पास पहुंचा। तभी किसान के पास बैठा युवक अचानक आटो रुकवा का उतर गया। वहीं युवक के उतरने के बाद जैसे ही किसान ने अपनी जेब की तरफ देखा। तो दंग रह गया उसकी जेब कटी हुई थी तथा जेब में रखे लगभग ₹25000 गायब थे। जेब कट द्वारा उसकी जेब काटकर रुपए निकाल लिए गए थे। किसान ने थाना में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
आखिर कब मिलेगी जेवकतरों से निजात
ऑटो में बैठकर जा रहे किसान की जेवकटने का मामला कोई पहला मामला नही है। इससे पहले भी अन्य वाहनों में बैठकर अपने गंतव्य पर जा रहे लोगो के साथ इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी है। लेकिन पुलिस इन जेवकतरों का कुछ भी नही कर पा रही है। और यह जेवकतरें कहीं और नही पुलिस के पहरा होने से कुछ ही दूरी पर खड़े होकर जाने वाले लोगो की रेकी करते है।
बस अड्डा के अराजक तत्व बुलाते है जेवकट बाहनों में बैठकर जेवकटाने वाले और और नही वल्कि थाने से 50 मीटर दूर रहने वाले युवक ही है। जो पलक झपकते ही ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर अपने विल में घुस जाते है। इन जेवकतरों को बस अड्डा से रुपए लेकर जाने की जानकारी कोई और नही वल्कि बस अड्डा पर डग्गामारी को बढ़ावा देने वाले अराजक तत्व है। जो बाहनों में सवारी बिठाने के वाद जेबकट को फोन करके सूचना देते है अव जो बाहन आ रहा है। उसमें हजारों की नकदी वाला मुर्गा बैठा हुआ था। उसके वाद काम शुरु होता है जेवकाट का। जो वाहन रुकाकर उसके अंदर बैठ जाता है। पूरा वाक्या एक सोची समझी साजिश के तहत होता है।