ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा हटाए जाने की एसडीएम से लगाई गुहार

रिपोर्ट
मुकेश कुमार
सिरौलीगौसपुर संदेश महल समाचार

ग्राम पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जा रोके जाने की शिकायत वावजूद अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं। शिकायत करने के बाद भी संतोष जनक कार्यवाही न होने के चलते विपक्षी ऐलानिया धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने प्रशासन को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

ग़ौरतलब हो कि मामला जिला बाराबंकी की तहसील सिरौलीगौसपुर अंतर्गत ग्राम मोतिक पुरवा का है। ग्राम निवासी विपक्षी बलराम, रामनाथ, मंशा, राधेलाल,रामू, रामफेर ने खलियान कि भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है। इस संबंध में शिकायतकर्ता अरविन्द ने उपजिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर अवैध कब्जा हटाए जाने की गुहार लगाई है।