सौभाग्य योजना के तहत दिए जाएंगे निशुल्क विद्युत कनेक्शन

रिपोर्ट
राजेश प्रताप सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार

सौभाग्य योजना के पहले चरण में एक लाख 19 हजार उपभोक्ताओं को कनेक्शन बांटे गए हैं। दूसरे चरण में 15 हजार कनेक्शन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिम्मेदारी बजाज इलेक्ट्रिकल कंपनी को दी गई है। योजना के तहत आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्शन दिया जाएगा।
सौभाग्य योजना के तहत जिले में करीब एक लाख 19 हजार परिवारों को विद्युत कनेक्शन दिए गए थे। सभी के घर बिजली पहुंचाने के लिए पावर कॉर्पोरेशन ने सौभाग्य योजना का दूसरा चरण शुरू किया है। योजना के तहत आवेदकों को निशुल्क कनेक्शन दिया जाएगा और किट मेें विद्युत मीटर, केबिल, कटआउट, होल्डर व बल्ब दिया जाएगा।
कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रवीण अग्रवाल के अनुसार सौभाग्य योजना के तहत विद्युत कनेक्शन के लिए छह हजार मीटर मिल गए हैं। जहां से आवेदन आया, वहां कनेक्शन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। अधीक्षण अभियंता संजीव राणा ने बताया कि सौभाग्य योजना के तहत विद्युत कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बजाज इलेक्ट्रिकल कंपनी को दस हजार और पावर कार्पोरेशन विभाग को 5797 परिवारों को कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।