नाराजगी के बाद ओ वापस लौटे तो परिजनों में फैली खुशी की लहर

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार

एक सप्ताह पूर्व पत्नी से नाराज पति घर से गायब हो गया। और देर घर पहुंचा तो परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई।
नगर के मोहल्ला कानूनगो यान निवासी 55 वर्षीय अधेड़ मुन्ना पुत्र अजीज खान बीते 7 दिसंबर को पत्नी से कहासुनी होने पर अचानक घर से गायब हो गया था। परिजनों द्वारा लगातार अधेड़ की खोजबीन की जा रही थी। रविवार को अचानक अधेड़ घर पहुंच गया जिससे परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। अधेड़ के पैर सूज हुए थे। अधेड़ का कहना था कि उसकी पत्नी से कहासुनी हो गई थी जिससे नाराज होकर वह पैदल ही फर्रुखाबाद चला गया था। पैदल चलने के कारण उसके पैर सूज गए। फर्रुखाबाद में समाजसेवी द्वारा उसको किराया दिया गया जिसके बाद वह किसी तरह रविवार को घर पहुंचा।