असहाय एवं जरूरतमंद बच्चों को वितरित की गई चरण पादुका

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

कोई भी असहाय एवं जरूरतमंद बच्चा सर्दी के समय में नंगे पैर ना घूमे इसी संकल्प के साथ श्रीधाम वृन्दावन में चरणपादुका वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर निःशक्त एवं असहाय तथा जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचने के लिए चप्पल एवं जूते वितरित किए गए। इस चरणपादुका वितरण अभियान के प्रेरणा स्त्रोत राजस्थान के नागौर जनपद के जिलाधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी की यह सोच है कि हर नंगे पांव को मिले चरणपादुका। उनकी इसी सोच को मूर्तरूप देते हुए चरणपादुका वितरण अभियान की संयोजिका प्रतिभा शर्मा एडवोकेट ने आई ए एस डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चरणपादुका वितरण कार्यक्रम का यह कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें बी.एन.एस हैल्थ एण्ड एडस नई दिल्ली एवं सदगुरु सेवा संस्था झालावाड़ के सहयोग से वृन्दावन के नारायण आश्रम में रह रहे निराश्रित व अनाथ बच्चों को सर्दी से बचाव हेतु चरणपादुका पहनाई गई। चरणपादुका अभियान की संयोजिका प्रतिभा शर्मा ने डॉ. सोनी का जन्मदिन बच्चों के साथ बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित सभी लोगों ने सबसे पहले केक काटा उसके बाद स्वल्पाहार करते हुए डॉ. सोनी के लिए ठाकुर बांके बिहारी जी से उनके दीर्घायु होने की प्रार्थना की और कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाया। गौरतलब है कि आई ए एस डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी द्वारा चलाया गया यह चरणपादुका अभियान वर्ष 2016 से अनवरत चल रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजिका प्रतिभा शर्मा ने बधाई देते हुये कहा कि आप बृजभूमि में हर नंगे पांव को चरणपादुका उपल्बध कराएं, जिससे इन सर्द हवाओं से हर जरूरतमंद को राहत मिल सके, यही आपका संकल्प और हमारी कोशिश है।इस अवसर पर कृष्णा गोस्वामी, डा.अनीता गुप्ता, हरीतिमा, कल्पना शर्मा,श्याम गुप्ता, हिमांक शर्मा, मधूलिका स्यानिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।