श्रीराम हॉस्पिटल में महिला ने तीन स्वस्थ बच्चों को दिया जन्म

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

किशनी क्षेत्र वीते दिन नगर में एक घटना सभी लोगो की जुंवा पर रहीं कुदरत का नजारा देखने को मिला लोगों में उत्साह और खुशहाली जैसे कोई नई अनोखी या अवतार के समान है पूरे ही जिसकी चर्चा होती रही नगर में जय श्रीराम हॉस्पिटल में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया। तीनों बच्चे स्वस्थ हैं। और परिवार में खुशहाली छाई हुई है
किशनी क्षेत्र के कुतूपुर निवासी अंकिता पाल पत्नी मनीष को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने नगर के जय श्रीराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया। सोमवार दोपहर 2:30 बजे अंकिता ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया। डिलीवरी सामान्य हुई तीन बच्चों में दो पुत्र व एक पुत्री है। हॉस्पिटल संचालक शिवाकान्त यादव ने बताया कि तीनों बच्चे स्वस्थ हैं। तीन बच्चों के एकसाथ जन्म लेने से परिजनों में खुशी का माहौल है। वहीं बच्चों को देखने के लिये अस्पताल में लोगों का तांता लगा रहा।