संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत से इलाके में फैली सनसनी

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार

शव के पास से मिला तमंचा व जिंदा कारतूस

मैनपुरी के एक थाना क्षेत्र में उस समय चीख-पुकार मच गई जब एक युवक खेतों की तरफ घूमने गया था। जब देर तक नहीं लौटने पर युवक की तलाश में युवक के परिजन खेतों की तरफ गए। जहां पर युवक का शव मिलने से परिजनों में चीख-पुकार मच गई। वहीं जानकारी होते ही थाना पुलिस के साथ-साथ जिले के सभी आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने कौन सी टीम को भी बुला लिया। जहां इस घटनाक्रम के खुलासे को लेकर फॉरेंसिक की टीम ने सबूत एकत्रित किए। वहीं मृतक के परिजनों ने गांव के ही निवासी एक युवक पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। जिस के संबंध में थाना में तहरीर देकर मृतक के परिजनों ने कार्रवाई की मांग की है।
बताते चलें कि पूरा मामला जनपद मैनपुरी के थाना करहल क्षेत्र का है। जहां 23 वर्षीय लालू यादव पुत्र क्रमेश यादव निवासी कंचनपुर थाना करहल का निवासी था। जो सोमवार की सुबह अपने खेतों की तरफ घूमने गया था। जब काफी समय तक घर पर लौटा। तो परिजन तलाशते हुए खेतों की तरफ गए जहां पर युवक का सब पड़ा था। जैसे ही युवक के शव को देखा तो परिजनों में चीख-पुकार मच गई। साथ ही युवक के शव के पास एक तमंचा व जिंदा कारतूस पढ़ा था। जिसे थाना पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। वहीं घटना की जानकारी जैसी ही थाना पुलिस को हुई वैसे ही घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार चौहान ने घटना की जानकारी अपने आला अधिकारियों को दी। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही जिले के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे, अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार, क्षेत्राधिकारी करहल अशोक कुमार समेत फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने की टीम ने घटना के खुलासे के लिए जरूरी सबूत एकत्रित किए। वहीं मृतक के परिजनों ने गांव के ही निवासी राजू पुत्र रामचंद्र पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है।