बेवर सीएससी पर तैनात फार्मासिस्ट के ऊपर जानलेवा हमला

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

थाना बेवर क्षेत्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात फार्मासिस्ट के द्वारा घर पर मरीज न देखने पर जानलेवा हमला।
बताते चलें पूरा मामला वेबर सी एस सी सरकारी अस्पताल का है सी एस सी पर तैनात फार्मासिस्ट मुकुंद् सिंह के पास विजेंद्र सिंह पुत्र दलबीर सिंह मोटा रोड निवासी आए और फार्मासिस्ट से बोले हमारे घर पर मरीज देख लो चल के फार्मासिस्ट द्वारा घर पर मरीज न देखने पर इनकार किया अस्पताल पर ड्यूटी पर में अकेला हूं अगर यहां पर कोई मरीज आया तो कौन देखेगा।फार्मासिस्ट से गाली गलौज दोनों के बीच शुरू हो गया। और विजेंद्र सिंह चला गया कुछ देर बाद विजेंद्र तीन और लोगों साथ लेकर फार्मासिस्ट के साथ हाथापाई करने लगे और फार्मासिस्ट को जमीन पर गिरा लिया दबंगों ने फार्मासिस्ट का गला दबा लिया और उसमें से विजेंद्र ने फार्मासिस्ट के सिर पर चाकू से हमला बोल दिया। जिससे फार्मासिस्ट चाकू के हमले से बाल बाल बचा।दबंगों ने जान से मारने में कोई कसर नहीं छोड़ी फार्मासिस्ट के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई मौके से आरोपी फरार हो गया पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।