दंपति लूट के मामले में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार

मैनपुरी के एक थाना क्षेत्र के अंतर्गत गैर जनपदीय दंपति से लूट का मामला प्रकाश में आया था। जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक के लगातार निर्देशन पर खुलासे को लेकर कार्य कर रही थी। वहीं थाना पुलिस की जी तोड़ मेहनत आखिर रंग लाई। और आरोपियों को माल समेत गिरफ्तार कर लिया गया। जहां से आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
बताते चलें कि पूरा मामला जनपद मैनपुरी के थाना औंछा क्षेत्र का है।5 दिसंबर को एटा के थाना रिजोर क्षेत्र की दंपत्ति अपनी ससुराल अंतपुर से थाना मलावन क्षेत्र के गांव अकबरपुर झाला में अपनी मौसी साथ के यहां जा रहे थे। जैसे ही दंपति थाना क्षेत्र के लखौरा औंछा मार्ग स्थिति गांव नगला केहरी और मिडावली के बीच बहने वाली काक नदी के समीप पहुंचे। तभी सफेद अपाचे बाइक सवार युवकों ने बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया और तमंचे के बल पर दंपति से लूट कर ली। लूट के बाद दंपती ने थाना थाना कुरावली पुलिस को सूचना दी। सूचना प्राप्त होते ही थाना कुरावली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र नाथ मिश्रा भारी पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल थाना औंछा क्षेत्र का होने के कारण थाना औंछा पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर थाना औंछा के प्रभारी निरीक्षक जगदत्त सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जिस पर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक औंछा ने लूट का शिकार हुए दंपत्ति से जरूरी जानकारी जुटाई। और इस पूरे मामले की जानकारी अपने आला अधिकारियों को दी। इस घटना के खुलासे को लेकर पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन सिंह ने थाना औंछा का भ्रमण कर थाना पुलिस को घटना का जल्द खुलासा करने के लिए निर्देशित किया। जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक ने क्षेत्राधिकारी कुरावली डीपी गॉड के कुशल नेतृत्व में कार्य किया। और घटना करने वाले दोनों आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर नगला कहरी मोड से 16 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया। वही पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम पंकज कुमार पुत्र केदार सिंह, विकास कुमार पुत्र उजवीर सिंह निवासीगण ग्राम नगला नंदे थाना कुरावली जनपद मैनपुरी बताया। तो वहीं पकड़े गए आरोपियों से थाना पुलिस ने कठोरता से पूछताछ की तो घटना का खुलासा परत दर परत हो गया। गिरफ्तारी के वक्त आरोपियों की जामा तलाशी ली गई तो दोनों आरोपियों के कब्जे से एक एक अदद तमंचा 315 बोर बस एक एक जिंदा कारतूस बरामद हुए। वहीं घटना में इस्तेमाल की गई चोरी की सफेद अपाचे बाइक भी बरामद की गई। दंपति से लूटी गई जेवरात एक सोने की अंगूठी 1 जोड़ी कान के झाला आरोपियों की निशानदेही पर बरामद किए गए। वहीं गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जगदत्त सिंह, उप निरीक्षक मनोज कुमार पौनियां चौकी प्रभारी पर पड़रिया,उपनिरीक्षक सुधीर कुमार, कांस्टेबल पवन चाहर,रंजीत सिंह, योगेश कुमार, दुर्गा प्रसाद मौजूद रहे। वही इस घटना के खुलासे को लेकर क्षेत्र की जनता थाना पुलिस की वाह वाही करती नजर आ रही थी।