48 घंटे में 215 विवेचनाओं को साक्ष्य संकलन की कार्यवाही पूर्ण कर किया गया निस्तारण

अनुज शुक्ल
सीतापुर संदेश महल समाचार

पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद के थानों पर चल रही लम्बित विवेचनाओं के गुणवत्तापरक निस्तारण निर्देश के क्रम मे समस्त थानों द्वारा विगत 48 घंटे में कुल 215 विवेचनाओं में साक्ष्य संकलन की कार्यवाही पूर्ण कर गुण-दोष के आधार पर गुणवत्तापरक निस्तारण किया गया है।

नगर सर्किल द्वारा 26, सदर सर्किल द्वारा 16, लहरपुर सर्किल द्वारा 24, बिसवां सर्किल द्वारा 33, मिश्रित सर्किल द्वारा 34, महोली सर्किल द्वारा 29, सिधौली सर्किल द्वारा 32 व महमूदाबाद सर्किल द्वारा 21 विवेचनाओं का निस्तारण किया गया।

error: Content is protected !!