अनुज शुक्ल
सीतापुर संदेश महल समाचार
पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद के थानों पर चल रही लम्बित विवेचनाओं के गुणवत्तापरक निस्तारण निर्देश के क्रम मे समस्त थानों द्वारा विगत 48 घंटे में कुल 215 विवेचनाओं में साक्ष्य संकलन की कार्यवाही पूर्ण कर गुण-दोष के आधार पर गुणवत्तापरक निस्तारण किया गया है।
नगर सर्किल द्वारा 26, सदर सर्किल द्वारा 16, लहरपुर सर्किल द्वारा 24, बिसवां सर्किल द्वारा 33, मिश्रित सर्किल द्वारा 34, महोली सर्किल द्वारा 29, सिधौली सर्किल द्वारा 32 व महमूदाबाद सर्किल द्वारा 21 विवेचनाओं का निस्तारण किया गया।