49वें शहीद मेला के पावन पर्व पर शहीद मंदिर में पत्रकार सम्मान सम्मेलन का किया गया आयोजन

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र बेवर मैं 49वें शहीद मेला के पावन पर्व पर शहीद मंदिर में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि,जयवीर सिंह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश वरिष्ठ अतिथि दीपिका नन्द गिरी जी महाराज (निरंजनी अखंडा गणेश घाट हरिद्वार), विशिष्ट अतिथि जहीन खान जिला सूचना अधिकारी मैनपुरी

संयोजक देवेंद्र कुमार जिला संवाददाता ABC न्यूज़ मैनपुरी सहसंयोजक अजय सिंह भास्कर जिला संवाददाता मैनपुरी न्यूज़ वर्ल्ड नेशनल चैनल मौजूद रहे।
बताते चलें अजय सिंह भास्कर ने जयवीर सिंह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश माल्यार्पण व तस्वीर और डायरी कलम देकर भव्य स्वागत किया।देवेंद्र कुमार जिला संवाददाता ने दीपिका नंद गिरि जी महाराज जी को माल्यार्पण कर डायरी व कलम देकर भव्य स्वागत किया।

साथ संयोजक देवेंद्र कुमार और सह संयोजक अजय भास्कर,हिमांशु ने सभी पत्रकार साथियों को शॉल उढाकर और डायरी कलम देकर माल्यार्पण कर सभी पत्रकार साथियों का भव्य स्वागत किया।इसी के उपरांत हिमांशु यादव, अंकित कुमार कैमरामैन,अर्पित शर्मा,विकास तिवारी,पवन, ध्रुव यादव समस्त पत्रकार साथी व शहीद परिवार के लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!