72वें गणतंत्र दिवस पर चतुर्थ भव्य शोभायात्रा के साथ आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम
रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र कस्बा भोगांव में हर साल की भांति आज 72वें गणतंत्र दिवस पर इस बार भी भारत माता की चतुर्थ शोभा यात्रा बड़े धूमधाम उल्लास के साथ निकाली गई।
शोभायात्रा में शहीद वीरों को याद किया गया और उनकी स्मृति पर माल्यापर्ण किया गया और डीजे मृदंग तरह-तरह की झांकियां रंगारंग प्रोग्राम भी किया गया। निकट चुंगी लहसुन मंडी से लेकर बस स्टैंड घंटाघर तक रैली का आयोजन समापन हुआ। रैली में कमेटी व्यवस्थापक का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया और भारत माता के जयकारों के साथ आयोजन किया गया।बताते चलें कस्बा भोगांव में भारत माता की भव्य शोभा यात्रा आयोजन बड़े धूम धाम के साथ यात्रा निकाली गई।
मुख्य अतिथि:-मा0 रामनरेश अग्निहोत्री (कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार), विशिष्ट अतिथि:- प्रदीप चौहान (जिलाध्यक्ष भाजपा), वीरेंद्र शाक्य (जिलाध्यक्ष भाजपा), अध्यक्ष:-सुनील राजपूत (सभासद),डा0 मनोज दीक्षित,गौतम कठेरिया,गौरव शाक्य, आशीष तिवारी, रजनेश शाक्य, सागर चौहान, शिव पाठक बाबा, गौरव यादव, सत्येंद्र यादव,अर्पित शर्मा, रत्नेश शाक्य (आर के प्रिंटर्स), पत्रकार साथी:-हिमांशु यादव, नीलेश मिश्रा,अरुन कुमार, अर्पित शर्मा, कौशल मिश्रा,अनुपम अवस्थी,पंकज सक्सेना, अर्पित जैन,गुलजार शकील,मु0 समी, समसाद अली, रघुवीर सलूजा, आदि हजारों की संख्या मैं एकत्रित रैली में सम्मिलित रहे और क्षेत्र व ग्राम वासियों की काफी भीड़ रैली में एकत्रित थी और भारत माता की भव्य शोभायात्रा का आनंद लिया।
इस अवसर पर पुलिस प्रशासन का भारत माता की भव्य शोभायात्रा में पूर्ण योगदान रहा और थाना प्रभारी पहुप सिंह कस्बा इंचार्ज जसवीर सिंह सिरोही व काफी पुलिस बल रैली में तैनात रहा।भारत माता की भव्य शोभायात्रा का सभी ने भावपूर्ण झांकियां देखकर भरपूर आनंद लिया इसी के साथ साथ टेंपो चालकों ने 26 जनवरी पर एक उमंग की लहर लहरा दी भोगांव से लेकर मैनपुरी तक टेंपो यात्रा निकाली जिस पर हर टैंपू पर तिरंगा लगाकर डीजे के साथ यात्रा निकाली पुलिस प्रशासन सख्त रहा।
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शहीदो को याद कर श्रद्धांजलि दी गई
थाना क्षेत्र वेवर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सरकारी, अर्द्ध सरकारी, शिक्षण संस्थाओं और विभिन्न संस्थाओं के कार्यालयों में तिरंगा फहराया गया। इस मौके पर शहीदों को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
शिक्षण संस्थाओं में देशभक्ति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मैनपुरी के बेवर ब्लॉक के ग्राम बजेरा गांव में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी तिरंगा फहराया गया प्रोग्राम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के जिला कार्यकारी अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह चौहान ने ध्वजारोहण कर शहीद विजेंद्र सिंह चौहान कि शहीद स्मारक पर पुष्पा और माला चढ़ाकर वतन के वीरों को याद किया उसके बाद कहा कि आज का दिन देश प्रेम के प्रति हम सभी को जागरूक करता है और उन्होंने आरक्षण का जमकर विरोध किया कहा कि यह आरक्षण हम सवर्णों को धीरे-धीरे खोखला कर रहा है हम सभी छत्रिय भाइयों को एकजुट होकर इसके खिलाफ विरोध करना चाहिए!
महिला जिला अध्यक्ष प्रतिभा बेस ने महिलाओं को संगठन के प्रति जागरूक एवं एकत्र रहने का प्रस्ताव रखा इस अवसर पर मौजूद शैलेंद्र प्रताप सिंह,,दीपू परमार,,अविनय प्रताप सिंह,,शशि प्रताप सिंह,,उपेंद्र सिंह,,प्रतिभा बेस,,अर्चना चौहान,,काजल चौहान,,कोमल चौहान,अरुणा देवी,,मनोरमा कुमारी,,संध्या देवी,,रजना देवी,,पूनम चौहान आदि पदाधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
सैफई पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सैफई मेला मैदान में किया झंडारोहण
सैफई पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सैफई मेला मैदान में किया झंडा रोहण। इस दौरान उनके साथ सपा के प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव साथ रहे।
इसी मौके पर प्रो. रामगोपाल यादव ने किसान आंदोलन पर कहा कि ये पूँजीपतियों की सरकार है ये किसानों को औद्योगिक घरानों का गुलाम बनाना चाहती है। अखिलेश यादव ने कहा की बीजेपी के लोग झूट की राजनीति करते है।झूट बोल कर जनता को गुमराह कर शासन करते है।
किसान आंदोलन पर कहा कि सरकार किसान विरोधी है तभी तो किसान विरोधी काले कानून किसानों पर धोप रही है अखिलेश यादव ने दिल्ली में किसानों द्वारा निकाली जाने वाली ट्रैक्टर रैली के समर्थन में ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया। उन्होंने ट्रैक्टर पर खड़े होकर किसानों को संबोधित किया। इस दौरान पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव समेत सैकड़ो नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर एमएलसी अरविंद प्रताप यादव ने दिखाया दमखम टैक्टर चलाकर काफिले से सैफई पहुँचे एमएलसी अरविंद प्रताप यादव
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यक्रम में शामिल हुए एमएलसी अरविंद प्रताप यादव
करहल एमएलसी अरविंद यादव सैकड़ो वाहनों के काफिलों के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यक्रम में शामिल होने के लिये पहुँचे।
एमएलसी अरविंद प्रताप यादव के काफिले में राष्ट्रीय ध्वज लगे हुए सैकड़ों ट्रैक्टर,बाइक व कारें शामिल थी ।काफिला एमएलसी अरविंद प्रताप यादव के आवास से प्रारंभ होकर बाईपास मार्ग से गढ़िया चौराहा पहुँचा जहां से नगला कुरियन नगला भदौरिया होता हुआ गांव गढ़िया पहुँचा। गांव गढ़िया से गाँव गीजा होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यक्रम में सैफई पहुँचे । रास्ते मे एमएलसी अरविंद प्रताप यादव का जगह जगह कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया गया।इस मौके पर एमएलसी अरविंद प्रताप यादव ने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है।अपनी न्यायसंगत माँगों को लेकर किसान शांतिपूर्ण धरना कर रहे है । समाजवादी पार्टी किसानो के साथ है।
इस मौके पर बिल्लू यादव ब्लॉक प्रमुख करहल , विपिन पांडेय वरिष्ठ समाजसेवी करहल, अनिल राजपूत,दलवीर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष बरनाहल,गिरन्द दिवाकर (प्रतिनिधि)जिला पंचायत सदस्य, धर्मेंद्र शाक्य, सर्वेश यादव प्रबंधक आर्मी कॉलेज दिहुली, बूली यादव,विकास यादव घिरोर,राहुल यादव,प्रेमपाल राजपूत,अजब सिह यादव , ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप पाल,अवनीश यादव , डीपी यादव,उमेश शुक्ला,हरिगोविंद यादव , विपिन पाण्डेय,अनेश यादव,राकेश यादव , वीरपाल यादव,ब्रजनंदन यादव,शिशुपाल यादव,खेतपाल यादव,राजीव यादव ,रामनरेश यादव,रवी यादव बीडीसी,प्रिंस यादव,सिंकी यादव,रामरतन यादव,लालू यादव बोझा,उमेश यादव शिवा यादव पंकज जोथरी रवि यादव जयसिंहपुर अनेस यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
अश्वनी यादव औछा/मैनपुरी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम मघुपुरी में प्रथमिक विघालय में गणतंत्र दिवस बडे ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया है बच्चों ने कोरोना वायरस के चलते बच्चों ने उचित दूरी बनाई रखी ओर इसी के बीच प्रथमिक विघालय के टोटल स्टाप ने बच्चों को उचित दूरी और हमारे पूरबजों के बारे मे बताया प्राथमिक विद्यालय में शामिल होने के लिए पहुँची नब्रता सुमन यादव राजेश यादव विपन यादव अनमोल यादव समाज सेवी अतुल चोघरी आदि लोग मौजूद थे।
नितिन कुमार के अनुसार दन्नाहार / मैनपुरी के क्षेत्र के एस मेमोरियल इंटर कॉलेज हवेलिया गणतंत्र दिवस के मौके पर क्षेत्र के युवा ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विजेताओं को दिया गया उच्य ईनाम सुजान सिंह ने अपने हाथो से शील्ड देकर किया स्मानित किया पहले स्थान पर रहे विवेक कुमार नंगला छेड़ी 1500रू दूसरे स्थान पर रहे हिमांशु नंगला बोना 1000रू तीसरे स्थान पर रहे अर्जुन सिंह 500 रु स्कूल प्रबंधक अनिल कुमार यादव शामिल रहे सुरजीत कुमार भूपेंद्र कुमार शिवम यादव शिवा यादव रवि यादव बालमपुर शामिल रहे।