नई दिल्ली संदेश महल समाचार
सरकार ने 8वें वेतन आयोग का ऐलान कर दिया है,और ये 1 जनवरी 2026 से लागू भी हो जाएगा? जैसे ही इसकी घोषणा हुई, हर कर्मचारी बस इसी गणना में जुट गया कि आखिर उसकी सैलरी में कितना इजाफा होगा?
बीते दो महीने से इस पर कई कयास और कैलकुलेशन चल रहे थे, लेकिन अब इसका सही अनुमान सामने आ रहा है… और ये ज्यादा खुश करने वाला नहीं है?
कितनी बढ़ेगी सैलरी?
गोल्डमैन सॉक्स की ताज़ा रिपोर्ट कहती है कि 8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में 14,000 से 19,000 रुपये तक का इजाफा हो सकता है?
अगर सरकार 1.75 लाख करोड़ रुपये का बजट आवंटित करती है, तो औसत वेतन 1,14,600 रुपये तक पहुंच सकता है, यानी 14,600 रुपये की बढ़ोतरी?
अगर 2 लाख करोड़ रुपये आवंटित होते हैं, तो वेतन 1,16,700 रुपये तक बढ़ सकता है! और अगर 2.25 लाख करोड़ रुपये का बजट मिलता है, तो औसत वेतन 1,18,800 रुपये तक जा सकता है, यानी लगभग 19,000 रुपये की बढ़ोतरी?
पिछली बार कितना खर्च हुआ था?
7वें वेतन आयोग (2016) के तहत सरकार को 1.02 लाख करोड़ रुपये खर्च करने पड़े थे। हालांकि, वेतन और पेंशन जनवरी 2016 से प्रभावी माने गए, लेकिन इन्हें जुलाई 2016 में लागू किया गया, जिससे 2016-17 के बजट पर असर पड़ा?
फिटमेंट फैक्टर पर अटकी बात?
अब सबकी निगाहें फिटमेंट फैक्टर पर टिकी हैं।कर्मचारी संघ चाहते हैं कि इसे 2.57 या उससे ज्यादा किया जाए, जैसा कि 7वें वेतन आयोग में हुआ था।
लेकिन क्या सरकार इस मांग को पूरा करेगी। अगर हां, तो कितनी सैलरी बढ़ेगी? सबकी नज़रें अब सरकार के अगले फैसले पर टिकी हैं..।