9 महीने पूर्व हुआ टेंडर, लेकिन सड़क का नहीं हुआ निर्माण

रिपोर्ट–घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपत लेते ही यूपी की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का ऐलान किया था, उसी आदेशों को वरीयता क्रम में रखते हुए योगी सरकार ने समय-समय पर सड़को को गड्ढा मुक्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है, और कहां है कि कम से कम सड़कों की हालत इस तरह होनी चाहिए कि उसपर आवागमन सुचारू रूप से चलता रहे और दुर्घटनाएं कम हो। लेकिन सरकार के मंशा को पलीता लगाते हुए अधिकारियों ने एक मुहीम छेड़ रखी है कि सरकार कितने भी जीरो टॉलरेंस के दावे कर ले लेकिन करेगे वह अपनी मन की।

क्या है पूरा मामला

संतकबीरनगर जिले के उत्तरी छोर पर स्थित जिले का सबसे बड़ा ब्लॉक सेमरियावा है जो खलीलाब तहसील से जुड़ा है इसे मुख्यालय से जोड़ने के लिए कई सड़के बनाई गई लेकिन इनके अंदरुनी संपर्क मार्ग आज भी अपना वजूद तलास रहे है। सेमरियावा ब्लॉक के वार्ड नंबर 9 के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद ने आज जिला अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर को प्रार्थना पत्र देते हुए कहां है कि उनके वार्ड की सबसे महत्वपूर्ण सड़क,कड़जा से परसीया मार्ग जिसकी लंबाई तकरीबन 2 किलोमीटर है।जिसका टेंडर अधीक्षण अभियंता बस्ती वृत लोक निर्माण विभाग बस्ती के द्वारा 27/1 /2023 को किया गया था,इनके साथ उस समय तीन और सड़कों का टेंडर अधीक्षण अभियंता बस्ती के निर्देश पर किया गया था। मोहम्मद अहमद का आरोप है कि इन सड़कों में तीन सड़कों का तो निर्माण कार्य समय से पूर्ण तो कर दिया गया, परंतु चौथी सड़क जो सेमरियावा के वार्ड संख्या 9 के कड़जा से परसीया मार्ग है इसका निर्माण टेंडर होने के 9 महीने बीत जाने के बाद भी नहीं कराया गया जिससे राहगीरों को आए दिन हादसों का शिकार होना पड़ता है

दूसरी सड़क पर भी शासन की मनसा के अनुसार कराया ध्यान केंद्रित

वहीं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद अहमद ने जिला अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर को बी एम सिटी मार्ग पैड़ी से दोनोंकुईया मार्ग जिसकी लंबाई 8 किलोमीटर है जो पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है,यह सड़क जनपद बस्ती से सिद्धार्थनगर को जोड़ती है इस सड़क के इर्द गिर्द करही, पैडी, पीडवा,गांगौली,रुदौली दानोंकुईयां जैसे दर्जनों चौराहे पड़ते है सड़क गड्ढे में तब्दील होने के कारण
कठिनाइयां इस कदर बढ़ जाती है कि स्कूल बस ,एम्बुलेंस,व फायर ब्रिगेड जैसी सुविधा प्रभावित होती है जबकि इसी मार्ग पर विद्यालय जच्चा बच्चा केंद्र दानोंकुइया में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी स्थित है।
उन्होंने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि जब तक इस सड़क का चौड़ी कारण और उच्चीकरण का कार्य नहीं होता तब तक इस सड़क पर सरकार के मांसा के अनुसार पैच लगाकर इसे गड्ढा मुक्त करते हुए आम जनमानस को चलने लायक बनाया जाय जिससे आवागमन सुचारू रूप से चलता रहे।वही इस पूरे प्रकरण पर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद अहमद को अस्वस्थ करते हुए कहा कि सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का ख्याल रखते हुए सरकार की जो मांसा थी की जिले की सभी सड़के दीपावली तक गड्ढा मुक्त हो उसके तहत जो सड़के आप द्वारा अवगत कराई गई है उन सड़कों को वरीयता सूची में रखते हुए जल्दी इस पर निर्माण कार्य कराया जाएगा रही बात जिस सड़क का टेंडर होने के बाद अभी तक उसका निर्माण कार्य क्यों नहीं हुआ अधिकारियों को नोटिस भेज कर उसपर स्पष्टीकरण अवश्य मांगा जाएगा।

error: Content is protected !!