सीतापुर में 6 क्रय एजेंसियों के 107 धान क्रय केन्द्र गए खोले

रिपोर्ट
अनुज शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार

सीतापुर जिला खाद्य विपणन अधिकारी अरविंद कुमार दुबे ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में जनपद में 6 क्रय एजेंसियों के 107 धान क्रय केन्द्र खोले गये है। आधार कार्ड पर लिंक मोबाइल नम्बर पर प्राप्त ओ.टी.पी. से साइबर कैफे या जन सुविधा केन्द्र अथवा अपने निकटतम स.स.ग. के दुकानदार कोटेदार के माध्यम से पंजीकरण करा कर अपने निकटतम धान क्रय केन्द्र पर अपना धान बिना टोकन के भी बेच सकते है। धान में 17 प्रतिशत की सीमा तक नमी डैमेज दाने 5 प्रतिशत तक हरे व अपरिपक्व दानों की सीमा 3 प्रतिशत तक अनुमन्य है। बिक्री योग्य धान को साफ सुथरा कराकर धान क्रय केन्द्र पर ले जाय । धान क्रय केन्द्र पर यदि कोई समस्या आती है तो जिला खाद्य विपणन अधिकारी के कार्यालय बने कन्ट्रोल रूम नं0-05862-356031 पर अथवा जिला खाद्य विपणन अधिकारी के सी.यू.जी.नम्बर –7839565139 पर फोन कर समस्या का समाधान करा सकते है । धान बिक्री हेतु 100 कु. की मात्रा अग्रेतर आदेशों तक सत्यापन मुक्त है । सप्ताह के सभी दिन ( रविवारीय अवकाश व राजपत्रित अवकाश को छोड़कर ) किसान पंजीकरण में दर्ज सभी मात्रा की बिक्री कर सकते है । जनपद में अब तक कुल 19 क्रय केन्द्रों पर 173 किसानों से 834.68 मी0 टन धान क्रय किया जा चुका है।

error: Content is protected !!