एक ही परिवार के छ: महिला समेत नौ का हुआ चालान

 

रिपोर्ट
अनन्य मिश्रा
नाथनगर संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

महुली थाना क्षेत्र के कंचन भैसही गांव के एक ही परिवार के छ: महिला समेत नौ लोगों का शांति भंग मे चालान किया गया है।थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि शनिवार को कंचन भैसही गांव मे परिवारिक बिबाद लेकर एक परिवार के लोग आपस मे बिबाद कर रहे थे! स्थित की गंभीरता को देखते हुए चौकी प्रभारी मुखलिसपुर धर्मेन्द्र कुमार मिश्र ने एक पक्ष के राम पल्ट प्रसाद पुत्र इन्द्र, सुमित्रा देवी पत्नी राम पल्ट, शिवकुमार पुत्र राम पल्ट तथा दूसरे पक्ष के रामजन्म प्रसाद पुत्र
इन्द्रमल,वृजमती देवी पत्नी राम भजन, कमलावती,समलावती, रंभा व शंभा पुत्री गण इन्द्रमल का शाति भंग की आशंका मे चालान किया गया है।

error: Content is protected !!