रिपोर्ट
विनोद कुमार दुबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
जिला युवा अधिकारी रीना केसरिया ने बताया है कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र से संबंध राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों व युवा मंडलों के पदाधिकारियों/सदस्यों द्वारा दिनांक 26 अक्टूबर से 01 नवम्बर 2021 तक सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयेाजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला युवा अधिकारी रीना केसरिया द्वारा कार्यालय पर उपस्थित सभी राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक व युवा मंडलों के पदाधिकारियों व सदस्यों को सतर्कता जागरूकता अंतर्गत सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई तथा सभी को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा विश्वास है, कि हमारे देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है। मेरा विश्वास है कि भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने के लिए सभी संबंधित पक्षों जैसे सरकार नागरिकों तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है मेरा मानना है कि प्रत्येक नागरिक को सतर्क होना चाहिए तथा उसे सदैव ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध होना चाहिए तथा भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष में साथ देना चाहिए। युवा मंडलों के पदाधिकारियों व सदस्यों को सप्ताह भर आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम में युवा मंडलों के ग्राम स्तर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम व गतिविधियां आयोजित की जा रही है। उक्त कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों सहित युवा मंडलों के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहेंगे।