रिपोर्ट
मोहम्मद आसिफ
मैनपुरी संदेश महल समाचार
खबर जनपद मैनपुरी से है जहां पीड़ित छात्रा जोकि बिछवां थाना क्षेत्र की है उसने कुछ दिन पहले पुलिस अधीक्षक मैनपुरी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराते हुए बताया था कि किसी अज्ञात ने मेरे नाम से फर्जी आईडी बनाकर मेरी व्यक्तिगत व अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड किया है।जबकि आईडी मेरे द्वारा नहीं बनाई गई है। इस प्रकरण में मेरी छवि धूमिल हो रही है। इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में घटना को अनावरण करने के लिए टीमें बनाई गई ।आज क्षेत्राधिकारी भोगांव और साइबर सेल के निर्देशन में आरोपी राहुल पुत्र रामाधार निवासी बबीना थाना बिछवां मैनपुरी को गिरफ्तार कर लिया गया है।