रिपोर्ट
उमेश बंशल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
स्कूल गईं तीन छात्राओं के घर न लौटने के मामले में पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर देर रात तीनों छात्राओं को दिल्ली से बरामद कर लिया, जिन्हें खीरी पुलिस सोमवार की रात जनपद पहुंची है। छात्राओं को फिलहाल वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है।एसपी विजय ढुल ने बताया कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर तीनों छात्राओं को बरामद कर लिया है।
गौरतलब हो कि निघासन में स्कूल गईं छात्राएं घर नहीं लौटी थीं, जिस पर परिजन ने उनकी काफी तलाश की। उनके न मिलने पर पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। इसके बाद पुलिस की तफ्तीश में छात्राओं की आखिरी लोकेशन पलिया रोड पर मिली थी। मामले में रविवार को एसपी विजय ढुल ने आने जाने वाली बसों और दफ्तरों के सीसीटीवी खंगाले थे। इसी बीच जानकारी मिली थी कि लापता तीनों छात्राओं की लोकेशन दिल्ली में मिल रही थी। इसके बाद खीरी पुलिस दिल्ली गई और लोकेशन के आधार पर उन्हें बरामद कर लिया। अगले दिन सोमवार को यानी 48 घंटे बाद तीनों छात्राओं को वापस खीरी ले आई, जहां पर उन्हें वन स्टॉप सेंटर पर रखा गया है। उधर, पूछताछ में पता चला है कि तीनों छात्राएं नाराज होकर घर से बाहर गईं थीं। छात्राओं को दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया गया है। छात्राओं से पूछताछ में पता चला है कि तीनों छात्राएं किन्हीं कारणों से अपने अभिभावकों से नाराज थीं और घूमने फिरने के मकसद से दिल्ली गईं थीं, जिन्हें सकुशल वापस लाया गया है।