रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
यूवा जनसभा के जिला अध्यक्ष रामा यादव ने किया शिक्षक को सम्मानित
मुसीबत से निखरती है शख्सियत यारों जो चट्टान से ना टकराये वो झरना कैसा
किसी शायर पंक्तियां धनघटा थाना क्षेत्र के मोहम्मद पुर गांव निवासी रामबरन यादव पर सटीक बैठ रही है। रामबरन यादव ने शिक्षा की एक ऐसी मुहिम चला रहे हैं जो वर्तमान समय में बनी शिक्षा की व्वसायीकरण के लिए एक मिसाल पेश कर रहा है।
रामबरन यादव शिक्षा की मशाल जलाकर क्षेत्र के छात्र छात्राओं के लिए एक प्रेरणा है।
गौरतलब हो कि धाता थाना क्षेत्र के मोहम्मद पुर गांव निवासी राम बचन यादव ने देखा कि क्षेत्र में बच्चों को बेहतर तैयारी करने में मुश्किल हो रही है तो वह पौली में वी के एन कैरियर कोचिंग सेंटर की स्थापना किया उनकी मेहनत का परिणाम रहा कि सीडीएस के प्रवेश परीक्षा में धनघटा थाना क्षेत्र के खुशी पुत्री बाबूराम और धौराहरा गांव निवासी सलोनी सिंह सफल रही बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि शिक्षा से बड़ा कोई दान नहीं है इस क्षेत्र के बच्चे आगे चलकर नाम रोशन करें इसीलिए कोचिंग सेंटर खोला गया है बताया कि इस कोचिंग सेंटर का स्लोगन है कि पहले पढ़िए सलेक्शन के बाद फीस दीजिए जानकारी होने पर युवा नेता रामा यादव अपने दर्जनभर सहयोगियों के साथ रविवार को पहुंचकर राम बचन यादव को सम्मानित किया और कहा कि अगर ऐसे ही महापुरुष शिक्षा विभाग में अपनी सहभागिता दर्ज कराते रहें तो निश्चित रूप से आने वाले समय में देश को परमाणु संपन्न कराने वाले कलाम जैसे वैज्ञानिक इस धनघटा जैसे पिछड़े क्षेत्र से निकलकर आगे आएंगे वही क्षेत्र की तमाम प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलेगा खैर जो भी हो लेकिन जिस प्रकार का निस्वार्थ भाव से राम बचन यादव कोचिंग चला रहे हैं उससे आने वाले समय में धनघटा में तमाम ऐसे प्रतिभाएं उभरगी जो विश्व के मानचित्र पर संत कबीर नगर जनपद का नाम रोशन करेगी ।