कटान तेज होने से किसानों की जमीनें घाघरा में हुई विलीन

 

रिपोर्ट
घनश्याम तिवारी
धनघटा ,संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

धनघटा तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव गायघाट ,कंचनपुर, सियर कला, सिया राम अधीन सिंह का पुरवा, खरईया सरैया, ढोल बजा, गुनवतिया आदि गांव के लोगों ने अभी हाल में ही बाढ़ की मार झेल ही रहे थे की दूसरी कटान की समस्या पैदा हो गई। लोगों को उम्मीद थी कि बाढ़ खत्म होने के बाद हम लोग अपने खेतों की जुताई बुवाई करके कुछ अन्न पैदा करके बच्चों का भरण पोषण कर सकेंगे।उसके लिए अभी जुगाड़ ही बना रहे थे कि घाघरा नदी ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। घाघरा नदी की जबरदस्त कटान होने से दर्जनों किसानों के खेत घाघरा नदकई लोगों के आशियाने को भी निशाना बना सकती है जिसको लेकर के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। इस संबंध में पूछे जाने पर तहसीलदार धनघटा रत्नेश तिवारी ने कहा कि घाघरा नदी के घटते जलस्तर के बाद हो रही कटान को दृष्टि में रखते हुए राजस्व विभाग की टीम को मौके की जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने का दिशा निर्देश दिया जा चुका है।

error: Content is protected !!