रिपोर्ट
जेपी रावत
बाराबंकी संदेश महल समाचार
एकतरफा मुहब्बत में युवक ने फांसी के फंदे से लटककर जीवन लीला समाप्त कर लिया। बताया जाता है कि युवती के इंकार करने से परेशान युवक ने घर में ही फंदे से लटककर जान दे दी। पहले तो परिवारीजन मामले को दबाने में जुटे थे। मगर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के पास से मिले सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना देवा कोतवाली क्षेत्र की माती चौकी के तिंदोला गांव की है। सोमवार की देर शाम यहां के निवासी विनोद गौतम के 18 वर्षीय बेटे का शव घर के कमरे में ही रस्सी के फंदे से लटकता मिला। परिवारीजन युवक का शव देखकर परेशान हो गए। घर में कोहराम मच गया। मगर, मौत की वजह को लेकर समाज में किरकिरी न हो इसको लेकर परिवारीजन मामले पर पर्दा डालने में जुटे रहे।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि युवक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने किसी युवती से मुहब्बत करने व उसे पाने की चाहत न पूरी होने की बात लिखी है। उसके आगे उसने परिवारीजनों को इस मामले से कोई लेना-देना न होने व उसकी आंखें मौसी के बेटी को दान देने की बात कही है। हालांकि शव को पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच की जा रही है।