रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार
पांच दिन पूर्व नाली को लेकर हुए विवाद में की गई अंधाधुंध फायरिंग में गन्ना लिपिक की मौत हो गई थी। कई घायल हो गए थे।मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी में लापरवाही का खामियाजा हल्का इंचार्ज और दो सिपाहियों को भुगतना पड़ा। पुलिस अधीक्षक ने दरोगा समेत तीनों को सस्पेंड कर दिया है।बाद महोली कोतवाल ने हिरासत में लिए गए दो नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी दिखा दी है।
महोली के रोहिला निवासी ललित कृष्ण त्रिवेदी, संजू बाजपेयी के बीच नाली का पानी निकालने को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। इसी बात को लेकर विवाद के बाद पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे। गाली-गलौज के बाद ईंट-पत्थर और फायरिंग हुई। घटना में महोली गन्ना परिषद में वरिष्ठ लिपिक विनोद अवस्थी की मौत हो गई थी। उनके बेटे आयुष (28), पौत्र उद्यांश (7) व दूसरे पक्ष से ललित कृष्ण त्रिवेदी (40), उनके पुत्र हरि बल्लभ (15) भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
मृतक लिपिक के घायल बेटे आयुष ने मामले में संजीव बाजपेई, सुधीर अनुराग, अंकित, प्रशांत, छुल्लन समेत अन्य के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, बलवा, मारपीट का केस दर्ज कराया था। एसपी आरपी सिंह ने हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छह टीमें लगाईं थीं। पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को हिरासत में लिया था, लेकिन उनकी गिरफ्तारी पुलिस नहीं दिखा रही थी। एसपी ने हल्का दरोगा बाबू खां, सिपाही दिनेश कुमार भदौरिया, सुनील कुमार को निलंबित कर दिया।हत्याकांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी में लापरवाही और कर्तव्यों का सही से निर्वहन न करने पर की जानी बताई जा रही है। कार्रवाई की गाज गिरने के बाद महोली कोतवाल अतुल तिवारी हरकत में दिखे। उन्होंने बताया कि घटना में नामजद आरोपी सुधीर, अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई की है। अन्य की तलाश जारी है।
घटना का मुख्य आरोपी संजू बाजपेई कोतवाल के नेटवर्क को चुनौती और पुलिस को चकमा देते हुए कोर्ट मे हाजिर हो गया है।कोर्ट में सरेंडर करने की पुष्टि महोली कोतवाल अतुल तिवारी ने की है। जबकि तीन आरोपी फरार हैं।
सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया कि दरोगा समेत तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है, लेकिन इसका आदेश अभी नहीं है।