किसान कल्याण मिशन के अन्तर्गत दो दिवसीय किसान पाठशाला का आयोजन

रिपोर्ट
राम नाथ वर्मा
पहला सीतापुर संदेश महल समाचार

किसान कल्याण मिशन के अन्तर्गत किसान पाठशाला का आयोजन ग्राम- पंचायत खाफा,विकास खण्ड -पहला, जनपद-सीतापुर के पंचायत भवन के प्रांगण में आयोजित किया गया।यह कार्यक्रम दो दिवसीय था जिसमें ब्लाक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति के साथ सैकड़ों किसान व मजदूर तथा महिलाओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर किसानों को सह फसली खेती तथा कम कीटनाशक दवाइयों के प्रयोग व हानि के बारे में जानकारी करायी गयी। फसल वीमा योजना तथा उससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

error: Content is protected !!