तिकुनियां कांड में डीएम के बाद एसपी नपे संजीव सुमन को दी गई कमान

रिपोर्ट
उमेश बंशल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल

तिकुनिया में तीन अक्तूबर को हुए कांड में 28 अक्तूबर को जिला अधिकारी डॉ. अरविंद चौरसिया के तबादले के बाद अब पुलिस अधीक्षक विजय ढुल पर भी गाज गिरी।लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात रहे आईपीएस संजीव सुमन को खीरी का नया पुलिस अधीक्षक बनाकर ज़िले की कमान सौंपी गई है।
गौरतलब हो कि जिलाधिकारी पर कार्रवाई के 14 दिन बाद पुलिस अधीक्षक पर कार्रवाई हुई है। आईपीएस अधिकारी संजीव सुमन इससे पहले लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात थे। लखीमपुर खीरी का डीएम महेंद्र प्रताप सिंह को बनाया गया है, जो मैनपुरी से यहां भेजे गए थे। तिकुनियां कांड में डीएम और एसपी के तबादले काफी पहले हो जाने थे, लेकिन बाढ़ की वजह से यह टल गया था। विजय ढुल को वेटिंग में डाला गया है और मुख्यालय से अटैच किया गया है।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के लिए 26 सितंबर को एक जनसभा में विवादित बयान देते हुए कहा था कि हम आपको सुधार देंगे, दो मिनट लगेंगे। इसके बाद किसानों ने मंत्री का विरोध शुरू कर दिया। तीन अक्तूबर को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा और प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को एक कार्यक्रम में पहुंचना था। किसानों ने उनके हेलीपेड पर कब्जा कर लिया। इसके बाद जब किसान लौट रहे थे तो केंद्रीय मंत्री के बेटे की गाड़ियों ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसमें चार किसानों की मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित किसानों ने भारी विरोध प्रदर्शन किया और दो गाड़ियों में आग लगा दी। इस हिंसा में एक पत्रकार समेत चार लोगों की मौत हो गई थी।

error: Content is protected !!