नाथनगर ब्लाक परिसर मे खडी रोजगार सेवक की बाइक हुई चोरी पुलिस कर रही पड़ताल

रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

महुली थाना क्षेत्र के नाथनगर ब्लाक परिसर से शुक्रवार को एक रोजगार सेवक की एच एफ डिलक्स चोरी हो गई! इस मामले में रोजगार सेवक ने महुली थाने मे बाइक चोरी की तहरीर दिया! सुचना पर पीआरबी टीम और मुखलिसपुर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पडताल शुरू कर दिया है!
ग्राम पंचायत महुली के असामी पुरवा निवासी अशोक कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद ने महुली थाने में दिये गये तहरीर मे कहा है कि वह महुली ग्राम पंचायत मे रोजगार सेवक के पद पर तैनात है! शुक्रवार को ग्राम पंचायत के मनरेगा योजना संबंधित कार्य के लिए हीरो एच एफ डिलक्स बाइक से नाथनगर ब्लाक मुख्यालय पर गया था! ब्लाक परिसर में बाइक खडी कर कार्य करने लगा! जब घर जाने के लिए बाइक लेने गया तो बाइक वहा नही थी! जिसकी सूचना 112 नम्बर पर दिया! पुलिस मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।इस संबंध में पुछने पर एसओ रणविजय सिंह ने बताया कि बाइक चोरी की तहरीर मिली है। जांच पडताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!