रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र/अनुज कुमार शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार
संकुल शिक्षकों तथा ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पोषण अभियान अन्तर्गत किशोरी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण अन्तर्गत जनपद सीतापुर की आउट आफ स्कूल बालिकाओं का कारण सहित चिन्हांकन कराते हुए निकटतम विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित कराने हेतु प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर से एक संकुल शिक्षक तथा ऑगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा अभियान चलाकर आउट आफ बालिकाओं का चिन्हाकंन कराते हुए निकटतम विद्यालयों में नामांकन कराये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में राजकीय इण्टर कालेज सभागार सीतापुर में संकुल शिक्षकों तथा ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी।

जिसका शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा द्वारा किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि एक नवाचारी प्रयास के माध्यम से जनपद में आउट ऑफ स्कूल बालिकाओं का कारण क्या है, का स्पष्ट चिन्हाकंन किया जायेगा तथा ब्लाकवार कारण के निवारण हेतु विभिन्न विभागों के सामंजस्य से नीतियां तैयार की जाये जिससे जनपद में कोई बालिका शिक्षा से वंचित न हो।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार ने कहा कि यह एक पुनीत व बालिकाओं को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने का अनूठा पहल है जिसके माध्यम से सभी आउट ऑफ स्कूल की बालिकाओं के नामाकंन का प्रयास किया जायेगा।जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर ने कहा कि दोनों विभाग के समन्वय से यह प्रयास किया जा रहा है कि कोई भी बालिका शिक्षा से वंचित न रह सके तथा सही तरीके से खान-पान व स्वच्छता के माध्यम से स्वस्थ्य जीवन पा सकें।जिला समन्वयक बालिका शिक्षा ने ब्लाक स्तरीय कार्यशाला एवं चिन्हांकन कैसे, कब किया जायेगा तथा संकलन कर नामाकंन कराने की रणनीतियों पर प्रकाश डाला।कार्यशाला में प्रथम बैच में विकास खण्ड खैराबाद, लहरपुर, पहला, परसेण्डी, मिश्रिख, गोंदलामऊ, ऐलिया, कसमण्डा, बिसवॉ, मछरेहटा के 214 तथा द्वितीय बैच में विकास खण्ड रेउसा, सिधौली, महोली, रामपुरमथुरा, हरगाँव, महमूदाबाद, सकरन, बेहटा एवं पिसावॉ के 204 संकुल शिक्षकों तथा ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया।उक्त कार्यशाला जनपद की किशोरियों को शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ने के साथ ही स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मस्तिष्क का विकास कर सकें। आयोजित कार्यशाला के उद्देश्य निम्नवत है-
1- शत-प्रतिशत चिन्हांकन के सम्बन्ध में स्कूल में नामांकन।
2-पौष्टिक भोजन के सम्बन्ध में जागरूकता।
3-व्यक्तिगत साफ-सफाई क्यों और कैसे किया जाये।
4-एनीमिया के कारण, रोकथाम के उपाय।
5-किशोरियों के लिए संचालित विभिन्न विभागों की योजनाओं से उन्हे जागरूक करना।

न्याय पंचायत वार संकुल शिक्षक तथा ऑगनबाड़ी कार्यकत्री की एक दिवसीय कार्यशाला उपरान्त प्रत्येक ब्लाक संसाधन केन्द्र पर ब्लाक स्तरीय कार्यशाला खण्ड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों/अभिभावकों की एक दिवसीय कार्यशाला प्रथम बैच की दिनांक 17.11.2021 को तथा द्वितीय बैच की दिनांक 18.11.2021 को आयोजित कर चिन्हाकंन एवं नामाकंन की रणनीतियाँ तैयार की जायेगी।उपरोक्त कार्यशाला में जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खैराबाद, जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय, सीतापुर सहित कई बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित होकर अपने विचार रखे।