रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र अनुज कुमार शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार
पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा थाना कमलापुर व थाना सिधौली का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान दोनों थानों के महिला हेल्प डेस्क,थाना
कार्यालय,मालखाना,कम्प्यूटर कार्यालय,थाना भोजनालय,आरक्षी बैरक के साथ सम्पूर्ण थाना परिसर को चेक किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्वयं महिला हेल्प डेस्क पर शिकायतकर्ताओं द्वारा दिए गए प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण का जरिए दूरभाष फीड बैक लिया गया। तत्पश्चात थाना कार्यालय के अभिलेखों को चेक कर उनके बेहतर रख-रखाव व उनको अद्यावधिक रखने, मालखाने को चेक कर उसमें दाखिल माल के निस्तारण व उचित रख-रखाव के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।