रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
थाना महुली क्षेत्रांतर्गत श्रीमती सुजाता मिश्रा पत्नी स्व सुधीर मिश्रा निवासी ग्राम छितही टोला सगडवा थाना महुली जिला संतकबीर नगर उपस्थित थाना आकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि मेरे पति सुधीर मिश्रा दिनांक 11.11.2021 को रजिस्ट्री जमीन बैनामा की बाकी रुपए मांगने के लिए महुली कस्बा में गये थे तब उस्मान पुत्र नबी रसूल निवासी ग्राम छितही ने मारपीट दिया था जिसके कारण आज दिनांक 13.11.21 को मृत्यु हो गई है जिनका शव घर पर है जिस पर थाना महुली पुलिस द्वारा मृतक सुधीर मिश्रा के शव को पंचायत नामा की कारवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।वादिनी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना महुली पर मु0अ0सं0 323 / 2021 धारा 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ कौस्तुभ के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी धनघटा श्री रामप्रकाश के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना महुली रणविजय सिंह को अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । गठित टीम द्वारा घटना के 04 घंटे के अन्दर वांछित अभियुक्त उस्मान शेख पुत्र नबी रसूल निवासी ग्राम छितही को थाना महुली क्षेत्र के अन्तर्गत कुसहवा बाजार से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।