रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र/ अनुज कुमार शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार
पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में अवैध शराब निष्कर्षण,बिक्री एवम् परिवहन की रोकथाम व कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में पुलिस टीम द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों पर चेकिंग के दौरान कुल 225 लीटर अवैध शराब,01 भट्ठी सहित 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।


1. थाना लहरपुर – 40 ली0 अवैध शराब सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार
2. थाना हरगांव – 40 ली0 अवैध शराब सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार
3. थाना रामकोट- 50 ली0 अवैध शराब सहित 04 अभियुक्त गिरफ्तार
4. थाना अटरिया – 20 ली0 अवैध शराब सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार
5. थाना कोतवाली नगर- 20 ली0 अवैध शराब सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार
6. थाना मिश्रिख – 10 ली0 अवैध शराब सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार
7. थाना रामपुर मथुरा – 10ली0 अवैध शराब सहित 01अभियुक्त गिरफ्तार
8. थाना तम्बौर – 30 ली0 अवैध शराब सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार
9. थाना संदना – 05 ली0 अवैध शराब,01 भट्ठी सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

Post Views: 314