दुर्घटना के 6 दिन बाद भी नहीं दर्ज हुई एफ आई आर होमगार्ड ने दंपत्ति को मारी थी टक्कर

रिपोर्ट
अनन्य मिश्र
नाथनगर संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

हरिहरपुर के निकट शुबखरी गांव के पास नशे में धुत तो होमगार्ड ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। जिसकी 2 दिन थाने पर जाने के बाद भी अभी तक एफ आई आर दर्ज नहीं की गई और ना ही होमगार्ड के विरुद्ध कोई कार्यवाही की गई ।
प्राप्त सूचना के अनुसार महुली थाना क्षेत्र के धोबखरा गांव निवासी संजय कुमार पुत्र दयाराम अपनी पत्नी परमिला देवी के साथ अपनी बहन के गांव सुबखरी गया हुआ था। वहां से वापसी करते हुए सुबखरी गांव से थोडा आगे पहुंचा ही था तभी नशे में धुत होमगार्ड राम शब्द निवासी केवटहिया थाना महुली ने संजय के मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे संजय व उसकी पत्नी बुरी तरह घायल हो गए तथा मोटरसाइकिल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों ने घायल दंपत्ति को प्राथमिक उपचार हेतु हरिहरपुर स्थित नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।घटना के 2 दिन पश्चात घायल संजय ने इसकी सूचना हेतु एक तहरीर महुली थाने में दी लेकिन उसके बाद भी आज दिनांक 14 नवंबर तक आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सका जबकि घटना के बाद आरोपी होमगार्ड भीड़ के सामने दोनों के दवा तथा मोटरसाइकिल बनवाने का जिम्मा लिया था लेकिन उसके बाद से होमगार्ड न भी कोई संपर्क पीड़ितों से नहीं किया। घायल दंपत्ति काफी गरीब परिवार के होने की वजह से अपने दवा का खर्च वहन करने में सक्षम नहीं है ऐसे में इस दंपत्ति के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है लेकिन महुली पुलिस कोई कार्यवाही अभी तक नहीं की।

error: Content is protected !!