रिपोर्ट
अनुज कुमार शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार
जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार प्रसाद ने जनपद में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत समस्त डीजल पेट्रोल पम्प धारक को निर्देशित किया है कि अपने रिटेल आउटलेट पर सुस्पष्ट व पठनीय सड़क सुरक्षा के 10 सुनहरे नियम व सड़क सुरक्षा नारे अंकित कराकर उनके फोटोग्राफ्स एक सप्ताह में जिला पूर्ति कार्यालय को प्रेषित कराएं तथा बिना मास्क/हेलमेट के दोपहिया वाहन चालाकों एवं बिना मास्क/सीट बेल्ट के प्रयोग के चार पाहिया वाहन चालकों के वाहनों में ईधन की आपूर्ति न की जाये तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कड़ाई से किया जाए और साबुन व सेनेटाइजर का समुचित प्रयोग किया जाए। उक्त निर्देश सार्वजनिक सुरक्षा एवं हित में अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिये इनका सुचारू रूप से पालन सुनिश्चित किया जाये और इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।
आवश्यक सूचना
प्रिय पाठक,
सरकार की गांवों-कस्बों तक सर्वांगीण विकास की पहुँच सुनिश्चित करना हमेशा प्राथमिकता रही है। संदेश महल समाचार के नए अंक की आवरण कथा समावेशी विकास की पहल पर आधारित है।
इस अंक में सरकार द्वारा गांवों-कस्बों में हुए विकास कार्यों की उपलब्धियों को मद्देनजर रखते हुए समीक्षात्मक स्टोरी, फोटो को मुख्य आकर्षणों में शामिल किया गया है।आप सभी सम्मानित साथियों से संदेश महल समाचार ने क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायतों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए प्रकाशनीय सामग्री को भेजने में अपेक्षित सहयोग की आशा की है।
संदेश महल समाचार अंक के साथ वेव पोर्टल के लिंक को क्लिक करके अपनी ख़बरों को पढ़ सकते हैं।
शुभकामनाएँ एवं आभार
जयप्रकाश रावत
संदेश महल समाचार के संपादक, प्रकाशक और प्रधान महानिदेशक
वाट्स अप 9455542358
ईमेल sandeshmahal@gmail.com
www.sandeshmahal.com
Post Views: 589