एसडीएम,तहसीलदार के तबादले को लेकर बार एसोसिएशन धनघटा ने दिया एक दिवसीय धरना

रिपोर्ट
घनश्याम तिवारी
धनघटा,संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

तहसील बार एसोसिएशन ने मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम तथा तहसीलदार धनघटा के स्थानांतरण की मांग को लेकर तहसील मुख्यालय धनघटा पर एक दिवसीय धरना दिया। बताते चलें हैं कि गत दिनों संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील बार एसोसिएशन धनघटा ने तहसील क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम व तहसीलदार धनघटा के तबादले को लेकर अपर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा था। दिये गये ज्ञापन में लिखा था कि तहसील क्षेत्र के तमाम गांव चकबंदी प्रक्रिया में लगे हुए हैं। जिसमें तमाम फरियादी धारा 80 कराने को लेकर काफी दिनों से परेशान हैं। लेकिन तहसील प्रशासन द्वारा उक्त फरियादियों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। तहसील मुख्यालय पर पेयजल की किल्लत बनी हुई है। जिससे तहसील मुख्यालय पर आए हुए लोगों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है । इस प्रकार से जनहित में तमाम समस्याओं को लेकर बार एसोसिएशन ने अपर जिलाधिकारी से एसडीएम व तहसीलदार धनघटा के स्थानांतरण की मांग किया था लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए तहसील बार एसोसिएशन ने तहसील मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। जिसमें वकीलों द्वारा तहसील प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए। इस मौके पर लाल शरण सिंह एडवोकेट, बालकृष्ण चतुर्वेदी, दिलीप त्रिपाठी, शिव प्रसाद राय, केशव पाठक, राम दरश चौहान, महेंद्र सिंह एडवोकेट, डॉ महेंद्र प्रताप चौबे एडवोकेट समेत बहुत से वकील फरियादी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!