जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर तक

रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

जवाहर नवोदय विद्यालय जगदीशपुर  गौरा, हरिहरपुर,संत कबीर नगर में सत्र 2022- 23 में कक्षा 6 एवं 9 में प्रवेश हेतु  ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है।छठीं कक्षा में प्रवेश हेतु संत कबीर नगर जनपद के किसी भी सरकारी विद्यालय अथवा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी ने लगातर सत्र में किसी भी सरकारी अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय में तीसरी एवं चौथी कक्षा में अध्ययन किया हो।इस प्रकार अभ्यर्थी का लगातार वर्षों में तीसरी,चौथी एवं पाँचवीं कक्षा का अध्ययन आवश्यक है  ।   तीसरी,चौथी एवं पाँचवीं कक्षा अलग – अलग सरकारी अथवा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन ध्यान रखें ऑनलाइन आवेदन करते समय कक्षा तीन,चार एवं पाँच में अध्ययन करने वाले विद्यालय का सही विवरण वांछित स्थान पर दर्ज करें।इसके अलावा संत कबीर नगर जनपद के किसी भी सरकारी अथवा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत अभ्यर्थी नवीं कक्षा में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।कक्षा छठवीं एवं नवीं दोनों कक्षाओं में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक नामांकन करा सकते है।

error: Content is protected !!