गुरतेज हत्या काण्ड में पुलिस के हाथों अहम सुराग

रिपोर्ट
बलराम
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

लखीमपुर खीरी। थाना पलिया क्षेत्र में महीने भर पहले हुए गुरतेज हत्याकांड के खुलासे में सदर कोतवाली पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने घटना से जुड़े तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। दो लग्जरी कारें भी बरामद कर कब्जे में ली हैं। पुलिस तीनों आरोपियों से अलग-अलग स्थानों पर पूछताछ कर रही है।
बताते चलें कि थाना पलिया के गांव धूसर बिजौरिया फार्म निवासी गुरतेज सिंह 35 वर्ष की पांच अगस्त को दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर किया था। पलिया पुलिस हत्यारों की पहचान करने की कोशिश में जुटी थी। इसी बीच सदर कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली।पुलिस सूत्रों की माने तो सदर कोतवाली पुलिस को गुरतेज हत्याकांड में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर पुलिस ने दो लग्जरी कारों को कब्जे में लिया है। साथ ही तीन संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है। तीनों से पुलिस अलग-अलग स्थानों पर पूछताछ कर रही है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि पुलिस खुलासे के नजदीक पहुंच चुकी है।सीओ सिटी संजय नाथ तिवारी ने बताया कि कुछ संदिग्ध पकड़े गए हैं, जिनसे अभी पूछताछ की जा रही है।