रिपोर्ट
घनश्याम तिवारी
धनघटा संतकबीरनगर संदेश महल
स्थानीय तहसील के उत्तरी सीमा पर स्थित एसआर इंटरनेशनल एकडेमी नाथनगर में नर्सरी से लेकर ग्यारहवीं तक की छात्र- छात्राओं का गृह परीक्षा 26 नवम्बर से शान्ति पूर्ण वातावरण में शुरू हो गयी है।उक्त आशय की जानकारी देते हुए एकेडमी के सहायक प्रबन्धक मनोज पान्डेय ने बताया कि यहां पर कुल 1800 छात्र–छात्राएं शान्ति पूर्ण वातावरण में परीक्षा दे रहे है। गृह परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। उन्होंने बताया कि परीक्षा की शुचिता बनाई रखी जाएगी।परीक्षा में बच्चो को कोई दिक्कते न हो इसके लिए खास इंतजाम किया गया है।अभिभावक अपने बच्चो को समय से तैयार कर रूट वाले वाहनो पर बैठाने की ब्यवस्था सुनिश्चित करे ।श्री पान्डेय ने बताया कि बच्चो की यह परीक्षा आगामी 07 दिसम्बर 2021 तक चलेगी।