युवती के प्रेम प्रसंग को लेकर भाइयों ने बहन के प्रेमी की मां को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

रिपोर्ट
रामनाथ वर्मा
सीतापुर संदेश महल समाचार

टिन सेड के नीचे सो रही वृद्घ महिला की दो गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके ए वारदात की पड़ताल की। घटना के पीछे प्रेम-प्रसंग की बात सामने आ रही है। मृतका के बेटे से गांव की एक युवती से संबंध थे। इसी से नाराज होकर युवक के घर पहुंचे युवती के भाइयों ने बहन के प्रेमी के न मिलने पर उसकी मां को मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत चार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार महमूदाबाद इलाके के कटरा बंभौरी निवासी शकुंतला (57) शुक्रवार की देर रात घर के बाहर पड़े टिन शेड के नीचे सो रही थी, इस बीच रात करीब दो बजे अचानक गोली चलने की आवाज आई। आवाज सुनकर घर के अंदर सो रहे परिजन बाहर आए। यहां पर देखा कि शकुंतला तख्त पर खून से लथपथ पड़ी थी। घायलावस्था में परिजन महिला को लेकर महमूदाबाद सीएचसी भागे। परिजन वृद्घा को लेकर जा रहे थे, इस बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। महमूदाबाद सीएचसी पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते हैं कि वृद्घा को आरोपियों ने दो गोली मारी हैं। घटना को लेकर मृतका की बहू आशा देवी ने गांव के ही निवासी सगे भाई लवकुश, सुशील व कमलू, मायाराम के विरुद्ध हत्या करने की तहरीर दी है।
पुलिस ने तहरीर के आधार दोनों सगे भाइयों समेत चारों पर केस दर्ज कर लिया है। सीओ महमूदाबाद रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि मृतका के बेटा चंद्र शेखर का आरोपी भाइयों की बहन से संबंध थे। करीब छह माह तक बतौर पति-पत्नी दोनों घर में रहे थे। इसके बाद युवती अब अपने घर में थी। सीओ का कहना है कि चंद्रशेखर फिर से युवती को अपने साथ रहने के लिए दबाव बना रहा था। इस बात की जानकारी युवती के भाइयों को थी। वह इसका विरोध करते थे। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद भी हुआ था। युवती के परिजन युवक के परिवार से इसी को लेकर रंजिश मान रहे थे। देर रात चंद्रशेखर की हत्या करने के मकसद से आरोपी आए थे, लेकिन सामने सो रही उसकी मां की हत्या कर दी। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।मामले में नामजद चार आरोपियों में से पुलिस ने तीन आरोपी लवकुश, सुशील, मायाराम को गिरफ्तार कर लिया है।

error: Content is protected !!