नाथनगर ब्लाक कार्यालय में समय से नहीं बैठते ब्लाक कर्मी

 

रिपोर्ट
घनश्याम तिवारी
धनघटा संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत नाथनगर ब्लाक कार्यालय पर समय से अपने कार्यालय में ब्लॉक कर्मी नहीं बैठते हैं, जिससे उनकी कुर्सियां खाली रहती हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों कर्मचारियों को अपने कार्यालय पर प्रातः 10:00 बजे बैठने का सख्त निर्देश जारी किया है लेकिन योगी सरकार के मंशा को पलीता लगाते हुए ब्लॉक कर्मी अपने मर्जी से ब्लॉक कार्यालय पर आते हैं।

और कुछ समय के बाद वापस चले जाते हैं उनके आने जाने का कोई समय नहीं निर्धारित रहता है। जिससे नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के फरियादियों को ब्लॉक कर्मियों से मिलने के लिए कई बार चक्कर लगाना पड़ता है। विदित हो कि सोमवार को 11:30 बजे नाथनगर ब्लॉक कार्यालय पहुंचने पर एडीओ पंचायत कार्यालय को छोड़कर शेष ब्लॉक कार्यालय के सभी कर्मचारियों की सभी कुर्सियां खाली मिली। वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ब्लॉक कर्मचारी अपनी मर्जी से कार्यालय पर आते हैं और फिर वापस चले जाते हैं। ब्लॉक कैंपस में मौजूद राजेंद्र, ओरी, झिनकान, महेंद्र, सुरेश समेत दर्जनों फरियादियों ने बताया कि हम लोग परिवार रजिस्टर की नकल जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र समेत अन्य जरूरी कार्यों के लिए ब्लॉक कार्यालय का एक सप्ताह से चक्कर लगा रहे हैं लेकिन ब्लॉक कर्मियों के न बैठने से हम लोगों को निराश घर वापस लौटना पड़ रहा है ।इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ब्लॉक कर्मियों की ब्लॉक कार्यालय में समय से न बैठने की जानकारी मेरे संज्ञान में नहीं है औचक निरीक्षण के दौरान मामला सही पाये जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!